भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शनिवार, 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का आगाज होने वाला है जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बेहद ही बड़ा झटका लग चुका है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) चोटिल है और इसी कारण वो वर्ल्ड कप के कुछ शुरुआती मैच मिस करने वाले हैं।
WC के इतने मैचों से हुए बाहर पैट कमिंस: 32 साल के पैट कमिंस बोन स्ट्रेस इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के कम से कम दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी इसी चोट के कारण एशेज सीरीज के चार मुकाबले नहीं खेले थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है।
टिम डेविड हुए फिट: ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर ये है कि उनके विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड जो कि BBL सीजन 15 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हुए थे, वो अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड से जुड़ी भी अच्छी खबर सामने आई है और ये माना जा रहा है कि वो भी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।