Pat Cummins (Twitter)
6 नवंबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच से तेज गेंदबाज पैट कमिंस बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें आराम दिया गया है। कमिंस बाकी टीम के साथ पर्थ नहीं जाएंगे, बल्कि अकेले सिडनी जाएंगे।
खबरों के अनुसार वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले शेफील्ड शील्ड मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स की टीम में भी शामिल हो सकते हैं। जिसमें टीम के अन्य नेशनल खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड ,नाथन लायन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी खेलेंगे।
ब्रिस्बेन में टेस्ट सीरीज के लिए होने वाले कैंप में जुटने से पहले ये इन खिलाड़ियों का आखिरी लाल गेंद का मुकाबला होगा।