ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार (26 दिसंबर) से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि मेलबर्न में स्कॉट बोलैंड देखने को नहीं मिलेंगे।
मेलबर्न में बोलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां हुए मुकाबले की दूसरी पारी में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उसके बावजूद भी बोलैंड को ज्यादा मौके नहीं मिले। क्योंकि टीम के पास कमिंस, मिचेल स्टार्क औऱ जोश हेजलवुड की तिकड़ी है।
पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। जिसमें पूर्व कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद नहीं हैं। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है, वह मेलबर्न टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सरफराज पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 रन बना पाए थे।