Advertisement

विराट या रोहित नहीं! पैट कमिंस ने बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया किसे करेगा टारगेट?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले बताया है कि वो किस भारतीय खिलाड़ी को टारगेट करेंगे।

Advertisement
विराट या रोहित नहीं! पैट कमिंस ने बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया किसे करेगा टारगेट?
विराट या रोहित नहीं! पैट कमिंस ने बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया किसे करेगा टारगेट? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 24, 2024 • 04:21 PM

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस साल के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज के लिए अपने टारगेट भी चुन लिए हैं। कमिंस ने बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के निशाने पर होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 24, 2024 • 04:21 PM

अगर आप सोच रहे हैं कमिंस ने रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम लिया है तो आप गलत हैं क्योंकि कमिंस ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को निशाने पर लेने की बात की है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को पंत के खिलाफ सावधान रहना होगा क्योंकि वो खेल को बदल सकते हैं। भारत नवंबर से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं और इस बार रोहित शर्मा की टीम हैट्रिक पूरी करने की फिराक में होगी।

Trending

कमिंस ने कहा, "हर टीम में एक या दो खिलाड़ी होते हैं जो खेल को बदल सकते हैं। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसे क्रिकेटर हैं। वो आक्रामक तरीके से खेलेंगे। ऋषभ पंत में भी ऐसा करने की क्षमता है और उनका रिवर्स स्लैप शॉट अविश्वसनीय है। उन्होंने कुछ सीरीज में प्रभाव डाला है और हमें उन्हें शांत रखना होगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि पंत हाल ही में एक घातक कार दुर्घटना के कारण दो साल के ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं। उन्होंने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया और भारत की 280 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मेन इन ब्लू की खिताबी जीत में भी उनका अहम योगदान रहा। ऐसे में पंत एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर भारतीय टीम का डंका बजाने में अहम रोल निभा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement