सिडनी में खेला गया चौथा एशेज टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने पांचवें दिन अंतिम दो ओवरों में अपनी टीम को हार से बचा लिया और यही कारण रहा कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 4-0 की बजाय अब 3-0 से आगे है। अब पांचवां मैच शुक्रवार से होबार्ट में शुरू होगा और ये भी एक डे-नाइट मुकाबला होगा।
वहीं, अगर इस मैच के आखिरी दिन की बात करें तो ये टेस्ट मैच शुरू से ही ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अपनी टीम में जीतने का विश्वास भर दिया। कमिंस ने सबसे पहले अपने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉस बटलर को 11 रन पर आउट किया और उसके 1 गेंद बाद ही उन्होंने मार्क वुड को पवेलियन को राह दिखाई।
कमिंस ने बटलर को एलबीडब्ल्यू करके बेयरस्टो के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद मार्क वुड आए और इसी ओवर में दूसरी गेंद पर वो भी एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने। वुड को आउट करने के बाद कमिंस का जश्न देखने लायक था।
4th #AshesTest
— Cricket Bloggers (@CricBloggers) January 9, 2022
Pat Cummins with two in the over#Australia in the driver's seat... Surely#AshesTest l #Ashes pic.twitter.com/sDMQjDNUXh