Advertisement

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान कमिंस कलाई में चोट के कारण हो सकते है बाहर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कप्तान पैट कमिंस कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 05, 2023 • 18:18 PM
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान कमिंस कलाई में चोट के कारण हो
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान कमिंस कलाई में चोट के कारण हो (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत दौरे पर वनडे वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटक लग सकता है क्योंकि उनके कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) चोट के चलते भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते है। रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज की बायीं कलाई टूट गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कमिंस ने ओवल में हाल ही में समाप्त हुए एशेज 2023 के अंतिम टेस्ट के पहले दिन के दौरान अपनी बायीं कलाई को चोटिल कर लिया था। प्रमुख तेज गेंदबाज और कप्तान पूरे मैच में चोट के साथ खेले। उन्होंने अपनी कलाई पर भी भारी पट्टी बांध रखी थी और गेंदबाजी करने के लिए भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चोट से जूझने के बावजूद भी शानदार खेले। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और पहली पारी में बल्ले से 36 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

Trending


उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आने वाले दिनों में दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगा। इंग्लैंड दौरे पर लगातार 6 टेस्ट मैच खेलने वाले पैट कमिंस सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि उम्मीद है कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

पैट कमिंस की अनुपस्थिति में, मिचेल मार्श दोनों दौरों पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। इस ऑलराउंडर को टीम का अगला टी20 कप्तान बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है। एरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के बिना है। विभिन्न रिपोर्टों में बताया गया है कि मार्श इस भूमिका के लिए सबसे आगे हैं और फैसले के जल्द ही लिए जाने की संभावना है, खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 नजदीक है। आपको बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितम्बर, दूसरा वनडे 24 सितम्बर और तीसरा वनडे 27 सितम्बर को खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement