'भाई, PM cares में क्यों डोनेशन दिया, अब सारा पैसा इलेक्शन में जाएगा', नेक काम के बाद भी पैट कमिंस को किया जा रहा है ट्रोल
जहां कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वापस अपने देश लौट रहे हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins ) इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आए हैं। हालांकि,
जहां कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वापस अपने देश लौट रहे हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins ) इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आए हैं। हालांकि, उनको ये मदद करना महंगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर फैली वैसे ही फैंस ने कमिंस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Trending
दरअसल, फैंस इस तेज़ गेंदबाज़ को अच्छे काम के बावजूद इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने ये 50 हज़ार डॉलर पीएम केयर्स फंड में दान किए हैं। फैंस को कमिंस का पीएम केयर्स में डोनेट करना पसंद नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर वो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
Thank you Pat. You're a great guy. Just that don't put the money in PM Cares. Repeated RTIs have led to the open announcement that it's not accountable to anyone and any funds allocation won't be disclosed. Pls donate to any of the other numerous charities that are accountable.
— Abijit Ganguly (@AbijitG) April 26, 2021
Why would you pay to pmcares? He is already not sharing that money with people. It is a private fund with no auditing
— پربھا ਪ੍ਰਬਾ (@deepsealioness) April 26, 2021
NO!!! Please don't fund there!!!! PLEASE DON'T!!!!!
— nSack Styles (@ItsMe_nSack) April 26, 2021
LOL. That fund will be used in election campaigns.
— मिर्ची सेठ (@thedevil_ind) April 26, 2021
Great gesture brother tho ur money will be wasted in pm fraud fund but appreciated
— A (@iAbhi0717) April 26, 2021