Cricket Image for पथिराना-चाहर ने चेन्नई को मुम्बई पर दिलाई जीत, दूसरे स्थान पर पहुंचे (Image Source: Google)
मथीशा पथिराना (15 रन पर तीन विकट) और दीपक चाहर (18 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में छह विकेट से हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
पिछले दो मैचों में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली मुम्बई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स की सटीक गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 139 रन का मामूली स्कोर ही बना सकी। चेन्नई ने आसान लक्ष्य का पीछा किया और 17.4 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। चेन्नई ने 2010 के बाद अपने गढ़ में पहली बार मुंबई को हराया है।
चेन्नई की 11 मैचों में यह छठी जीत है और वह 13 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ मुम्बई को 10 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा।