Pathum Nissanka Breaks Tillakaratne Dilshan Record: श्रीलंका के ओपनर पथुम निसानका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसने उन्हें श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़कर टी20 में अपने देश के सबसे महान बल्लेबाज़ों की ऑल-टाइम लिस्ट में टॉप 3 में पहुंचा दिया है। तो आइए जानते हैं कैसे इस बल्लेबाज़ ने रिकॉर्ड बुक्स में अपनी जगह बनाई।
बुधवार(3 सितंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका के ओपनर पथुम निसानका ने शानदार बल्लेबाज़ी कर इतिहास रच दिया। निसंका ने मात्र 32 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस पारी के दम पर उन्होंने श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का दर्जा हासिल कर लिया और दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया।
अब तक निसानका ने 66 टी20 मैचों में 30.79 की औसत से 1,909 रन बना लिए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक भी शामिल हैं। इससे पहले दिलशान ने 80 मैचों में 28,19 की औसत से 1,889 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कुसल परेरा (2,084 रन) और कुसल मेंडिस (2,045 रन) पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।