Pathum Nissanka Record: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (SL vs BAN 3rd T20I) बुधवार, 16 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा जहां मेजबान टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) अपने बैट से धमाल मचाकर तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) को एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 27 वर्षीय पथुम निसांका श्रीलंका के लिए अब तक 64 टी20 इंटरनेशनल की 63 पारियों में लगभग 30 की औसत से 1808 रन ठोक चुके हैं। मौजूदा समय में वो श्रीलंका की टी20 टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
गौरतलब है कि पथुम निसांका अगर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने बैट से धमाल मचाते हुए 82 रनों की पारी खेलते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 1890 रन पूरे करें लेंगे और इसी के साथ तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि तिलकरत्ने दिलशान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 80 मैचों की 79 इनिंग में 1889 रन बनाए।