IND vs SL: भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका, इस धाकड़ बल्लेबाज पर बाहर होने का खतरा
India vs Sri Lanka Second Test: भारत के खिलाफ शनिवार (12 मार्च) से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के धाकड़...
India vs Sri Lanka Second Test: भारत के खिलाफ शनिवार (12 मार्च) से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकवायर से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने 23 वर्षीय निसांका के चोटिल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Trending
अधिकारी ने कहा, “पुरानी चोटों के चलते पथुम ने पीठ में दर्द की शिकायत की है। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है।
हालांकि श्रीलंका क्रिकेट द्वारा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Not so good news from Bangalore after SL’s training session. Pathum Nissanka unlikely to feature in 2nd Test due to a back injury. In comes Kusal Mendis. His first game in Indian soil across all formats. Quite surprising that he has not played here at all given he debuted in 2015
— Rex Clementine (@RexClementine) March 10, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
निसांका ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में श्रीलंका 174 रनों पर ढेर हो गई थी, लेकिन निसांका ने 133 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन की पारी खेली थी। बता दें कि पहले टेस्ट में श्रीलंका को भारत के हाथों एक पारी और 222 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।
अगर निसांका दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो दिनेश चांदीमल या कुसल मेंडिस को उनकी जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि चांदीमल पिछली 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। वहीं मेंडिस ने जनवरी 2021 से टेस्ट मैच नहीं खेला है।