भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका, इस धाकड़ बल्लेबाज पर बाहर होने का खतरा (Image Source: Google)
India vs Sri Lanka Second Test: भारत के खिलाफ शनिवार (12 मार्च) से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकवायर से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने 23 वर्षीय निसांका के चोटिल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
अधिकारी ने कहा, “पुरानी चोटों के चलते पथुम ने पीठ में दर्द की शिकायत की है। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है।