Pakistan T20I Tri-Series 5th T20 Highlights: श्रीलंका ने रावलपिंडी में खेले गए ट्राई सीरीज के मुकाबले में मंगलवार(25 नवंबर) को जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रयान बर्ल और सिकंदर रज़ा की पारियों के दम पर 146 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 58 गेंदों में नाबाद 98 रन की जबरदस्त पारी खेली। वहीं इस जीत के साथ श्रीलंका ने पिछले मैच में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।
पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज के पांचवें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। शुरुआत कुछ खास नहीं रही, मरुमनि 4 और मायर्स 6 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रेंडन टेलर भी सिर्फ 14 रन ही जोड़ पाए और टीम पर शुरुआती दबाव बन गया।
ऐसे में ब्रायन बेनेट ने एक छोर पकड़ा और 26 गेंदों में 34 रन बनाकर स्कोर को संभाला। इसके बाद कप्तान सिकंदर रज़ा ने 29 गेंदों में 37 रन की जिम्मेदार पारी खेली। अंतिम ओवरों में रयान बर्ल ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन ठोककर स्कोर को 146 तक पहुंचाया।