Ireland vs West Indies 1st ODI: आयरलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling 10000 Runs) ने बुधवार (21 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ डबलिन के द विलेज स्टेडियम में पहले वनडे मैच के दौरान खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टर्लिंग ने 64 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके औऱ दो छक्के जड़े। 23वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर वह डीप वैकवर्ड स्कावयर लेग पर गुडाकेश मोती को कैच थमा बैठे।
अपनी पारी के दौरान स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 326 मैच की 324 पारियों में 10017 रन हो गए हैं, जिसमें 16 शतक औऱ 57 अर्धशतक शामिल है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के मामले में कोई स्टर्लिंग के आसपास भी नहीं है। दूसरे नंबर पर एंडी बालबर्नी है।