आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में लगभग 10 साल बाद कोई आईपीएल मुकाबला खेला जाना है ऐसे में फैंस इस मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, मैच से पहले फैंस ये भी दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश आकर मज़ा ना खराब कर जाए।
मौसम विभाग के अनुसार दोपहर के समय धर्मशाला में बारिश का अनुमान है लेकिन शाम के समय मौसम का पूर्वानुमान मैच के लिए अच्छा है। हालांकि, दोपहर के समय जो बादल छाए हुए हैं अगर वो नहीं छंटे तो इस मैच पर इसका असर पड़ना लाज़मी है। ऐसे में फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्हें पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिले। ताजा जानकारी के मुताबिक, फिलहाल धर्मशाला में बादल छाए हुए हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
अगर इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर दिल्ली की टीम ने इस मैच में उलटफेर किया तो पंजाब की टीम भी टूर्नामेंट से लगभग-लगभग बाहर हो जाएगी। इस समय पंजाब के 12 मुकाबलों में 12 अंक हैं और अगर वो अपने दोनों मुकाबले जीत जाते हैं तो 16 अंक तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में 16 अंकों तक पहुंचने के बाद नेट रनरेट तक बात पहुंच सकती है और पंजाब के पास प्लेऑफ का टिकट हासिल करने का मौका होगा।