PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में हरप्रीत बरार ने सभी का दिल जीता। सीजन का पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बरार ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है। जहां एक ओर बल्लेबाजी के दौरान बरार ने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए वहीं गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिया।
हरप्रीत बरार ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाया। उसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया और फिर अपने स्पेल के आखिरी ओवर में एबी डी विलियर्स को केएल राहुल के हाथों कैच करवा करवाकर बैंगलोर टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
हरप्रीत बरार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं। हरप्रीत को पंजाबी होने पर और अपनी पगड़ी पर काफी गर्व भी है। बीते दिनों हरप्रीत का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था। एक यूजर ने हरप्रीत को पर्सनल मैसेज करके लिखा था पाजी आप सिंह इज ब्लिंग फिल्म के अक्षय कुमार दिखते हो।
Paise k liye nhi Turban nhi pehnte hum #isupportfarmers pic.twitter.com/lghpeG83wB
— Harpreet Brar (@thisisbrar) April 25, 2021