रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने टॉस हारने के बावजूद शानदार गेंदबाज़ी की और लगातार अपनी टीम के लिए मौके बनाए लेकिन ना तो उन्हें किस्मत का साथ मिला और ना ही थर्ड अंपायर का।
आरसीबी की पारी के शुरुआती ओवर्स में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए। पंजाब की तरफ से 8वां ओवर करने के लिए रवि बिश्नोई आए और उनके ओवर की तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में देवदत्त पड्डिकल पूरी तरह से चूक गए। केएल राहुल और बाकी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने पड्डिकल को नॉटआउट दे दिया।
गेंद पड्डिकल के बल्ले और ग्लव्स के काफी करीब से होकर गुजरी और विकेटकीपर केएल राहुल को लगा कि गेंद उनके बल्ले को छूकर गुजरी है जिसके चलते उन्होंने बिना एक सेकिंड गंवाए DRS ले लिया।