Advertisement

VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा 'मॉन्स्टर' छक्का, केएल राहुल का उतरा चेहरा

PBKS vs RR, IPL 2021: लियाम लिविंगस्टोन नाम तो सुना होगा। इंग्लैंड में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज लिविंगस्टोन से फैंस को उम्मीद थी की वो आईपीएल में भी अपने रंग दिखाएंगे।

Advertisement
Cricket Image for Pbks Vs Rr Liam Livingstone Monster Six To Arshdeep Singh Bowling Watch Video
Cricket Image for Pbks Vs Rr Liam Livingstone Monster Six To Arshdeep Singh Bowling Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 21, 2021 • 10:34 PM

PBKS vs RR, IPL 2021: लियाम लिविंगस्टोन नाम तो सुना होगा। इंग्लैंड में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज लिविंगस्टोन से फैंस को उम्मीद थी की वो आईपीएल में भी अपने रंग दिखाएंगे। लियाम लिविंगस्टोन ने फैंस को निराश नहीं किया और राजस्थान रॉयल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में छोटी मगर आकर्षक पारी खेली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 21, 2021 • 10:34 PM

लियाम लिविंगस्टोन ने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 25 रन बनाए। वहीं अपनी इस आकर्षक पारी के दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 'मॉन्स्टर' छक्का जड़ा जिसे देखकर पंजाब के कप्तान केएल राहुत तक हैरान रह गए थे। लियाम लिविंगस्टोन ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर 97 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा।

Trending

लियाम लिविंगस्टोन के इस छक्के को देखकर कमेंटेटर भी खुदको इस बल्लेबाज की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। वहीं एक पल के लिए ऐसा लगा कि इस छक्के को मारने में लियाम लिविंगस्टोन ने ज्यादा मेहनत तक नहीं की थी। बहरहाल पंजाब के फील्डर फैबियन एलन ने बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का कैच फुल डाइव मार कर पकड़ा और उन्हें पवेलियन भेजा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 32वें मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लिए वहीं राजस्थान के लिए यशस्वी जयशवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement