आईपीएल 2021 - सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हराया (मैच रिपोर्ट)
गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के बाद जॉनी बेयरस्टो के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को...
बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनके अलावा विलियम्सन ने 19 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। बेयरस्टो का आईपीएल में यह सातवां अर्धशतक है।
पंजाब किंग्स के लिए फेबियन एलेन को एक सफलता मिली।
Trending
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने 47 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिया। इसके बाद भी वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 19.4 ओवर में 120 रन पर सिमट गई।
पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 22, शाहरुख खान ने नाबाद 22, क्रिस गेल ने 15, मोइसिस हेनरिक्स ने 14 और दीपक हुडडा ने 13 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।
शाहरुख ने 17 गेंदों पर दो छक्के लगे। टीम के किसी और बल्लेबाज के बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला। मयंक ने 25 गेंदों पर दो चौके लगाए। पंजाब ने अंतिम पांच ओवर में 36 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।
हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।