Cricket Image for ZIM vs PAK: मोहम्मद रिजवान ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक,पाकिस्तान ने पहले टी-20 में जि (Image Source: Google)
ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में ज़िम्बाब्वे को 11 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 10 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे औऱ 6 दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।