सरफराज अहमद को पाकिस्तान के कप्तानी पद से हटाने के बाद पीसीबी ने की ऐसी हरकत, मांगनी पड़ी माफी !
19 अक्टूबर। सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है। अजहर अली को टेस्ट तथा बाबर आजम को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक सबसे संक्षिप्त फॉरमेट की टीम की
19 अक्टूबर। सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया है। अजहर अली को टेस्ट तथा बाबर आजम को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक सबसे संक्षिप्त फॉरमेट की टीम की कमान सौंपी गई है।
गौतरलब है कि काफी समय से सरफराज के कप्तानी पद से हटाने को लेकर बात हो रही थी। ऐसे में आखिरकार पीसीबी ने सरफराज को कप्तानी पद से हटा दिया।
Trending
आपको बता दे ंकि जब सरफराज अहमद को पाकिस्तान के कप्तानी पद से हटाने की खबर पीसीबी ट्विटर पर पोस्ट की गई तो उस दौरान एक वीडियो भी ट्विट किया गया।जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी डांस कर रहे हैं।
बाद में जब यह वीडिया काफी वायरल होने लगी और आलोचना भी होने लगी तो पीसीबी ने उस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से हटा लिया और बाद में माफी भी मांगी।
Here is @TheRealPCB tweet moments after Sarfaraz was sacked. Classy. (Background score courtesy my one-year old) pic.twitter.com/QuCqxQTDXJ
— Osman Samiuddin (@OsmanSamiuddin) October 18, 2019