पाकिस्तान ने 16 घरेलू गेंदबाजों को किया निलंबित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों पर शिकंजा कसते हुए 16
करांची/नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों पर शिकंजा कसते हुए 16 घरेलू गेंदबाजों को निलंबित कर दिया है। दिग्गज स्पिनर सईद अजमल के अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह बड़ा कदम उठाया है।
बता दें कि अजमल को इस महीने की शुरूआत में निलंबित कर दिया गया था जब पाया गया कि उनकी कोहनी 43 डिग्री तक मुड़ती है जो 15 डिग्री की वैध सीमा से कहीं अधिक है।
Trending
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस निलंबन से पीसीबी को करारा झटका लगा और उसने आगे अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मसार होने से बचने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट निदेशक इंतिखाब आलम ने संवादताओं से कहा, ‘‘मौजूदा घरेलू क्रिकेट सत्र में हमें संदिग्ध एक्शन के लिए 29 गेंदबाजों की शिकायत मिली थी जिसमें से आधों की शिकायत दो बार की गई इसलिए हमने इनमें से लगभग 16 के घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द