Sarfaraz Ahmed (Twitter)
लाहौर, 5 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के गेंदबाज आंदिले फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करने के बाद आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लेकर उनके बोर्ड ने कहा है कि सरफराज इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान होंगे।
आईसीसी ने सरफराज पर चार वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया है। सरफराज ने मैदान पर फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करते हुए उनसे कहा था, "अबे काले, तेमी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा कर आया है?
इसके बाद सरफराज की काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर और निजी तौर पर भी फेहुलक्वायो से माफी मांगी थी।