Advertisement

सुषमा स्वराज का दौरा करेगा भारत-पाक सीरीज का फैसला : पीसीबी प्रमुख शहरयार खान

लाहौर, 8 दिसम्बर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष शहरयार खान का मानना है कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्लामाबाद दौरे के दौरान दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज का फैसला

Advertisement
सुषमा स्वराज का दौरा करेगा भारत-पाक सीरीज का फैसला, पीसीबी प्रमुख शहरयार खान
सुषमा स्वराज का दौरा करेगा भारत-पाक सीरीज का फैसला, पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 08, 2015 • 05:40 PM

लाहौर, 8 दिसम्बर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष शहरयार खान का मानना है कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्लामाबाद दौरे के दौरान दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज का फैसला हो सकेगा। स्वराज, क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के दौरे पर इस्लामाबाद आई हैं और इस दौरान वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 08, 2015 • 05:40 PM

पीसीबी प्रमुख ने संवाददाताओं को बताया, "मैंने अनौपचारिक रूप से बता दिया है कि स्वराज इस सीरीज के बारे में सूचना दे सकती हैं। हम दिसंबर के मध्य में श्रीलंका में होने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट सीरीज के मामले पर भारत की प्रतिक्रिया के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करेंगे।"

Trending

खान ने आश्वासन देते हुए कहा, "अगर भारत ने प्रतिक्रिया देने में देरी की, तो हमें सीरीज के लिए व्यवस्था में परेशानी हो सकती है, लेकिन अगर भारत ने अगले कुछ दिनों में सकारात्मक जवाब दिया, तो हम कुछ प्रबंध कर सकते हैं।"

खान ने कहा कि जैसे ही भारत की ओर से उन्हें कोई जानकारी मिलेगी वह मीडिया के साथ उसे साझा करेंगे।

दोनो बोर्डो की सहमति के बाद पिछले साल सीरीज को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन हाल ही की घटनाओं के कारण इस समझौते को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। दोनो देशों के बीच क्रिकेट सीरीज 15 दिसंबर से श्रीलंका में शुरू होगी।

खान ने कहा, "अगर सीरीज होती है, तो इस इस संबंध में मैचों की संख्या में कमी के बारे में हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।"

पीसीबी अध्यक्ष ने समर्थन के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और श्रीलंका का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, "सीरीज के लिए स्थल उपलब्ध कराने की मदद के लिए मैं श्रीलंका को धन्यवाद देता हूं। आईसीसी ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई है। चर्चा के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख गिल्स क्लार्क ने भी काफी मदद दी। मैं इस समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement