लाहौर, 8 दिसम्बर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष शहरयार खान का मानना है कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्लामाबाद दौरे के दौरान दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज का फैसला हो सकेगा। स्वराज, क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के दौरे पर इस्लामाबाद आई हैं और इस दौरान वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगी।
पीसीबी प्रमुख ने संवाददाताओं को बताया, "मैंने अनौपचारिक रूप से बता दिया है कि स्वराज इस सीरीज के बारे में सूचना दे सकती हैं। हम दिसंबर के मध्य में श्रीलंका में होने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट सीरीज के मामले पर भारत की प्रतिक्रिया के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करेंगे।"
खान ने आश्वासन देते हुए कहा, "अगर भारत ने प्रतिक्रिया देने में देरी की, तो हमें सीरीज के लिए व्यवस्था में परेशानी हो सकती है, लेकिन अगर भारत ने अगले कुछ दिनों में सकारात्मक जवाब दिया, तो हम कुछ प्रबंध कर सकते हैं।"