Advertisement

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान दो दिग्गज खिलाड़ियों को सलाहकार बनाएंगे

लाहौर, 19 अगस्त | पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान दो दिग्गज खिलाड़ियों को सलाहकार के पद पर नियुक्त करेंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक में बुलाया जाएगा। लाहौर में मंगलवार को हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की

Advertisement
PCB chief Shaharyar Khan to appoint two cricketers
PCB chief Shaharyar Khan to appoint two cricketers ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 19, 2015 • 03:10 PM

लाहौर, 19 अगस्त | पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान दो दिग्गज खिलाड़ियों को सलाहकार के पद पर नियुक्त करेंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक में बुलाया जाएगा। लाहौर में मंगलवार को हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 37वीं बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें पीसीबी के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 19, 2015 • 03:10 PM

बीओजी की बैठक में पहली बार किसी खिलाड़ी के न शामिल होने पर पीसीबी की चिंता बढ़ गई और देश में खेल की स्थिति में सुधार के लिए गठित की गई समिति खिलाड़ियों के सुझावों के बगैर की काम कर रही है।

शहरयार ने हालांकि इस बात के कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वह इस अहम पद पर किन दो दिग्गजों को नियुक्त करने वाले हैं। पीसीबी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, "क्रिकेट विशेषज्ञों के सुझावों की जरूरत को देखते हुए बीओजी ने अध्यक्ष को दो प्रख्यात खिलाड़ियों को सलाहकार नियुक्त करने की अनुमति दे दी है। इन सलाहकारों को जरूरत पड़ने पर बीओजी की बैठक में भी बुलाया जाएगा।"

बीओजी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) शुरू करने की कार्ययोजना अगली बैठक में रखी जाएगी। पीसीबी यह लीग टूर्नामेंट अगले वर्ष फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या कतर की मेजबानी में शुरू करने की योजना बना रहा है, हालांकि अब तक आयोजन स्थल को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement