शहजाद मामले में पीसीबी ने किया तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमद शाहजाद द्वारा तिलकरत्ने दिलशान पर कथित धार्मिक
करांची/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमद शाहजाद द्वारा तिलकरत्ने दिलशान पर कथित धार्मिक टिप्पणियों के मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जिसके प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान होंगे।
वहीं दूसरी तरफ, टीम के मैनेजर मोईन खान ने इस घटना को तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, यह सिर्फ हंसी मजाक था और कुछ नहीं इसके अलावा खिलाड़ी अकसर एक दूसरे से हंसी मजाक करते हैं। इसका कोई मतलब नहीं था इसलिए मैंने या किसी अन्य ने इस पर ध्यान नहीं किया।
Trending
गौरतलब है कि श्रीलंका के दाम्बुला में ड्रेसिंग रूम की तरफ खिलाड़ियों के वापस लौटने के दौरान शहजाद को वीडियो में दिलशान से यह कहते हुए सुना गया अगर आप गैर मुस्लिम है और मुस्लिम बन जाते हैं, आप अपनी जिंदगी में चाहे कुछ भी करे, आप सीधा जन्नत जाएंगे। इस पर दिलशान का जवाब सुनायी नहीं दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द