Advertisement

जमीनी स्तर पर काम करे पीसीबी: अफरीदी

लाहौर, 3 मई (Cricketnmore) : पाकिस्तान की टी-20 टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए क्योंकि देश के घरेलू क्रिकेट में सही मायने में प्रतिभा की कमी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 03, 2016 • 15:30 PM
जमीनी स्तर पर काम करे पीसीबी: अफरीदी
जमीनी स्तर पर काम करे पीसीबी: अफरीदी ()
Advertisement

लाहौर, 3 मई (Cricketnmore): पाकिस्तान की टी-20 टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए क्योंकि देश के घरेलू क्रिकेट में सही मायने में प्रतिभा की कमी है। बीते महीने भारत में समाप्त टी-20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी त्यागने वाली अफरीदी ने कहा कि पीसीबी को अब अपना ध्यान स्कूली क्रिकेट पर लगाना चाहिए और वहीं से प्रतिभा तलाशकर उसे निखारना चाहिए।

एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैं देख रहा हूं कि हमारे पास घरेलू स्तर पर प्रतिभा की कमी है। मैं किसी खिलाड़ी को प्रतिभा के आधार पर आगे नहीं कर सकता। यह हालात हैं। मेरी नजर में बोर्ड को अब स्कूल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही साथ जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।"

Trending


अफरीदी को इंग्लैंड दौरे के लिए आयोजित शिविर में नहीं बुलाया गया है। अफरीदी ने हालांकि कहा कि उन्होंने बोर्ड को पहले ही कह दिया था कि वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने कहा है कि अफरीदी को टीम से निकाला नहीं गया है और भविष्य में उनकी टी-20 मैचों में सेवाएं ली जाएंगी।

पाकिस्तान को आने वाले दिनों में इंग्लैंड के साथ एक टी-20 और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ दो टी-20 मैच खेलने हैं।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS