लाहौर, 3 मई (Cricketnmore): पाकिस्तान की टी-20 टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए क्योंकि देश के घरेलू क्रिकेट में सही मायने में प्रतिभा की कमी है। बीते महीने भारत में समाप्त टी-20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी त्यागने वाली अफरीदी ने कहा कि पीसीबी को अब अपना ध्यान स्कूली क्रिकेट पर लगाना चाहिए और वहीं से प्रतिभा तलाशकर उसे निखारना चाहिए।
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैं देख रहा हूं कि हमारे पास घरेलू स्तर पर प्रतिभा की कमी है। मैं किसी खिलाड़ी को प्रतिभा के आधार पर आगे नहीं कर सकता। यह हालात हैं। मेरी नजर में बोर्ड को अब स्कूल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही साथ जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।"
अफरीदी को इंग्लैंड दौरे के लिए आयोजित शिविर में नहीं बुलाया गया है। अफरीदी ने हालांकि कहा कि उन्होंने बोर्ड को पहले ही कह दिया था कि वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।