वनडे टीम का कप्तान होने के नाते लोगों को बाबर आजम से होंगी ज्यादा उम्मीदें: आबिद अली
वारसेस्टशायर, 1 जुलाई | पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है और कहा है कि उनके शांत स्वाभाव ने उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में उनकी काफी मदद की है।
वारसेस्टशायर, 1 जुलाई | पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है और कहा है कि उनके शांत स्वाभाव ने उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में उनकी काफी मदद की है।
उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को अब बाबर से ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि वह वनडे टीम के कप्तान हैं।
Trending
अली ने अपना टेस्ट पदार्पण याद किया जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था और वह वनडे तथा टेस्ट दोनों प्रारूपों के पदार्पण मैच में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
क्रिकेट पाकिस्तान ने अली के हवाले से लिखा है, "मुझे बाबर के साथ खेलने पर गर्व होता है। मेरी दुआएं उनके साथ हैं। लोगों को अब उनसे ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि अब वह दो प्रारूपों में टीम के कप्तान हैं।"
उन्होंने कहा, "जब मैं अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उनके साथ बल्लेबाजी कर रहा था, मैं काफी दबाव में था। उन्होंने मेरा साथ दिया और चिंता न करने, अपना समय लेने की सलाह दी।"
उन्होंने कहा, "जब मैं अपने शतक पर पहुंचा, उन्होंने मुझे गले लगाया। उनको दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते देखना सुकून की बात थी।"