X close
X close

दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मलान ने कहा, मेरे लिए प्रदर्शन मायने रखता है, रैंकिंग नहीं

टी-20 रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) ने कहा है कि उनके लिए आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) की अहमियत कम है और इससे उनका टीम में चयन होने की गारंटी नहीं मिलती है।...

IANS News
By IANS News November 19, 2020 • 23:43 PM

टी-20 रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) ने कहा है कि उनके लिए आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) की अहमियत कम है और इससे उनका टीम में चयन होने की गारंटी नहीं मिलती है। उन्होंने साथ ही कहा कि इससे दबाव बनता है।

क्रिकइंफो ने मलान के हवाले से गुरुवार को कहा, "यह कुछ ऐसा है, जिसका कि संन्यास के बाद मैं आनंद लूंगा। लेकिन यह वैसा नहीं है, जिसके बारे में मैं फिलहाल सोच रहा हूं। यह रन बनाने की गारंटी नहीं देता है और ना ही यह टीम में आपकी जगह पक्की होने की गारंटी देता है। संन्यास के बाद इसे (टी-20 रैंकिंग) मैं अपनी यादों के रूप में देखूंगा।"

Trending


उन्होंने कहा, "लेकिन ऊंची रैकिंग होने से आपके ऊपर दबाव भी होता है। और मैं चाहता हूं कि यह मुझे प्रभावित न करे, चाहे मैं विश्व रैंकिंग में नंबर-1 रहूं या 20 या 100।"

साउथ अफ्रीका में बड़े हुए मलान ने जून 2017 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने 48.71 की औसत से 682 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल में पाकिस्तान के बाबर आजम को खिसकार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया था।