Advertisement

SCO vs THU Dream11 Prediction: फाफ डू प्लेसिस हो सकते हैं मैच के हीरो, ड्रीम टीम में शामिल करें 5 तेज गेंदबाज

Perth Scorchers vs Sydney Thunder: सिडनी थंडर का मुकाबला पर्थ स्कॉचर से होगा। इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर दांव लगाया जा सकता है। वहीं झाय रिचर्डसन इस मैच के हीरो बन सकते हैं।

Advertisement
Cricket Image for SCO vs THU Dream11 Prediction: फाफ डू प्लेसिस हो सकते हैं मैच के हीरो, ड्रीम टीम म
Cricket Image for SCO vs THU Dream11 Prediction: फाफ डू प्लेसिस हो सकते हैं मैच के हीरो, ड्रीम टीम म (Faf du Plessis)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 04, 2023 • 02:40 PM

Sydney Thunder vs Perth Scorchers: बिग बैश लीग के 29वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन Perth Scorchers का सामना Sydney Thunder से होगा। पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी थंडर पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 की टीमें बनी हुई हैं। पर्थ स्कॉचर्स की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं थंडर की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। इन दोनों टीमों में से आप सिडनी थंडर के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस पर सबसे ज्यादा भरोसा जता सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 04, 2023 • 02:40 PM

फाफ डू प्लेसिस बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आते हैं। विपक्षी टीम में कोई भी बांए हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है जो फाफ डू प्लेसिस के लिए सोने पर सुहागा है। फाफ डू प्लेसिस को लेफ्ट हेंड गेंदबाज के सामने स्ट्रगल करते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में वो इस मैच के ऐसे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जो मैच का रुख ही बदल कर रख दें।

Trending

SCO vs THU, Match 29 Pitch Report: सामने की बाउंड्री छोटी है और स्कॉवयर बाउंड्री बड़ी है। नई बॉल से तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में आप अपनी ड्रीम टीम में कम से कम 5 तेज गेंदबाजों को शामिल करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 रनों का है।

SCO vs THU Dream11 Team: विकेटकीपर: जोश इंगलिस, बल्लेबाज: राइली रूसो, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एश्टन टर्नर, ओलिवर डेविस, ऑलराउंडर: बेन कटिंग, आरोन हार्डी, गेंदबाज: एंड्रयू टाय, क्रिस ग्रीन, झाय रिचर्डसन (उपक्तान), नाथन मैकएंड्रू।

Perth Scorchers Probable Playing XI: फाफ डु प्लेसिस, एडम लिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, निक हॉब्सन, झाय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

Sydney Thunder Probable Playing XI: मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, राइली रूसो, ओलिवर डेविस, डैनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डॉगगेट, उस्मान कादिर।

Advertisement

Advertisement