Sydney Thunder vs Perth Scorchers: बिग बैश लीग के 29वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन Perth Scorchers का सामना Sydney Thunder से होगा। पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी थंडर पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 की टीमें बनी हुई हैं। पर्थ स्कॉचर्स की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं थंडर की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। इन दोनों टीमों में से आप सिडनी थंडर के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस पर सबसे ज्यादा भरोसा जता सकते हैं।
फाफ डू प्लेसिस बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आते हैं। विपक्षी टीम में कोई भी बांए हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है जो फाफ डू प्लेसिस के लिए सोने पर सुहागा है। फाफ डू प्लेसिस को लेफ्ट हेंड गेंदबाज के सामने स्ट्रगल करते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में वो इस मैच के ऐसे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जो मैच का रुख ही बदल कर रख दें।
SCO vs THU, Match 29 Pitch Report: सामने की बाउंड्री छोटी है और स्कॉवयर बाउंड्री बड़ी है। नई बॉल से तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में आप अपनी ड्रीम टीम में कम से कम 5 तेज गेंदबाजों को शामिल करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 रनों का है।

