Pervez Musharraf Age: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि 79 साल के परवेज मुशर्रफ का दुबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने आखिरी सांसे ली थीं। परवेज मुशर्रफ का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है। परवेज मुशर्रफ सचिन तेंदुलकर और एम एस धोनी के बड़े फैन था।
बात पुरानी है जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर थी उस वक्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने घर पर दावत में बुलाया था। किसी अन्य फैन की ही तरह राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी सचिन तेंदुलकर से मिलने की तमन्ना रखते थे और सचिन को पाकिस्तान में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहते थे।
Pervez Musharraf was one of the biggest Sachin Tendulkar and MS Dhoni fan.#SachinTendulkar #MSDhoni pic.twitter.com/NUNJMiU6p5
—kul. (@Loyalsachfan01) February 5, 2023
परवेज मुशर्रफ के बारे में कहा जाता था कि वो ना केवल क्रिकेट देखते थे बल्कि क्रिकेट से जुड़ तमाम रिकॉर्ड्स को याद तक रखते थे। वहीं परवेज मुशर्रफ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को भी एक सलाह दी थी। परवेज मुशर्रफ ने कहा था, 'अगर आप मेरी निजी सलाह मानें तो आप इस हेयरस्टाइल में अच्छी लगते हैं। बाल मत कटवाना।'
When #PervezMusharraf advised Dhoni pic.twitter.com/arpRfg33Cf
— Anuj Mishra (@anujmishra003) February 5, 2023