Cricket Image for PES vs KAR, PSL 2023 Dream 11 Team: इमाद वसीम या बाबर आजम , किसे बनाएं कप्तान- यहा (PES vs KAR, PSL 2023)
Peshawar Zalmi vs Karachi Kings, PSL 2023 Dream 11 Team
PSL 2023 का 17वां मुकाबला पेशावर जालमी और कराची किंग्स के बीच बुधवार (1 मार्च) को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कराची किंग्स ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, वहीं पेशावर जालमी ने 5 मैचों में से 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया है।
इस मुकाबले में इमाद वसीम पर दांव खेला जा सकता है। इमाद वसीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी प्रभावित किया है। वसीम ने 90 की औसत से 180 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी झटके हैं। उपकप्तान के तौर पर शोएब मलिक (174 रन और 4 विकेट) और बाबर आजम (178) को चुनना एक अच्छा फैसला होगा।