फिल ह्यूज: सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाला स्टार बल्लेबाज
30 नवंबर,(CRICKETNMORE)। दुनिया को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज साल 1988 मे आज के दिन ही पैदा हुए थे। 25 नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में सीन एबॉट की गेंद सिर के
30 नवंबर,(CRICKETNMORE)। दुनिया को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज साल 1988 मे आज के दिन ही पैदा हुए थे। 25 नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में सीन एबॉट की गेंद सिर के पीछे लगने से ह्यूज की मौत हो गई थी।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। ह्यूज ने सबसे कम उम्र में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक मारने का कारनामा किया था।
Trending
मार्च 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दोनो पारियों में फिल ह्यूज ने शतक लगाया था। ह्यूज ने पहली पारी में 115 रन औऱ दूसरी पारी में 160 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 175 रनों से जीत हासिल की थी और ह्यूज को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
On this day in 1988, Phil Hughes was born.
— ICC (@ICC) November 30, 2018
In 2009, he became the youngest player to score a hundred in each innings of a Test, doing so against a formidable South African attack in Durban.#63NotOutForever pic.twitter.com/fhcWzJj834