IPL 2023: आईपीएल 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ को ड्रॉप करके फिल सॉल्ट के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया लेकिन फिल सॉल्ट भी पृथ्वी की ही तरह नाकाम रहे। सॉल्ट अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
भुवनेश्वर कुमार पारी का पहला ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर डेविड वॉर्नर ने सॉल्ट को स्ट्राइक दी। इसके बाद भुवी ने सॉल्ट को पहली ही गेंद आउट स्विंगर डाली जिसका सॉल्ट के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया।
हालांकि, पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद दिल्ली ने दूसरे ही ओवर में अटैक करना शुरू कर दिया और इसकी अगुवाई मिचेल मार्श ने की। मार्श ने पारी के दूसरे ओवर में मार्को जानसन को 4 चौके लगाकर सनराइजर्स के होश उड़ा दिए। इस ओवर में मार्श ने चार चौकों समेत कुल 19 रन लूटे। इस ओवर में 19 रन लूटने के बाद मार्श अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वो भी लंबी पारी ना खेल सके और 15 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए।