Advertisement

इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये घातक बल्लेबाज़

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 06 जून को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को एक झटका लगा है।

Advertisement
इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये घातक बल्लेबाज़
इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये घातक बल्लेबाज़ (England Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 06, 2025 • 11:09 AM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज (ENG vs WI T20) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 06 जून को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को एक झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट के स्टार ओपनर बैटर फिल साल्ट (Phil Salt) वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 06, 2025 • 11:09 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि फिल साल्ट ने पैटरनिटी लीव लेते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

बता दें कि फिल साल्ट इसी सप्ताह की शुरुआत में पिता बने हैं जिस वज़ह से वो कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। बात करें अगर साल्ट के इंटरनेशनल टी20 रिकॉर्ड की तो उन्होंने अपने देश के लिए 43 टी20 मैचों में लगभग 34 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 1193 रन बनाए हैं, जिसमें 3 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी भी शामिल  है। वो इंग्लैंड की टी20 टीम के एक बड़े नाम हैं, ऐसे में ये साफ है कि उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो जाना इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैबक बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जेमी स्मिथ, ल्यूक वूड।

ऐसा है पूरा शेड्यूल

पहला T20: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, शुक्रवार 6 जून 2025, बैंक्स होम रिवरसाइड, डरहम

दूसरा T20: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, रविवार 8 जून 2025, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल

Also Read: LIVE Cricket Score

तीसरा T20: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, मंगलवार 10 जून, यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन।

Advertisement
Advertisement