ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की बैटर फ़ोबे लिचफ़ील्ड (Phoebe Litchfield) ने सोवार (20 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। इंग्लिश टीम की कप्तान हीदर नाइट के हाथों रनआउट होकर लिचफील्ड पवेलियन लौटी।
इंग्लैंड के लिए पारी का आठवां ओवर करने आई स्पिनर सारा ग्लेन की चौथी गेंद पर लिचफील्ड ने शानदार स्विच हिट शॉट खेला और गेंद को छक्के के लिए सीधे स्टैंड्स में पहुंचा दिया। उन्होंने यह शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की याद दिला दी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज बैथ मूनी ने 51 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 9 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया।
She made that look so easy
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 20, 2025
Phobe Litchfield dispatched one over the rope with a switch hit #Ashes@hcltech #PlayoftheDay pic.twitter.com/0R9lOG3Zan