VIDEO: लिचफील्ड ने दिलाई ट्रैविस हेड की याद, वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा का पकड़ा था गज़ब का कैच
वुमेंस एशेज के तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर फैंस को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की याद आ गई।

Foebe Litchfield Catch: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (17 जनवरी) को होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड महिला टीम को 86 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्ले और गेंद से तो कमाल किया ही लेकिन फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक कैच लपके।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड ने भी एक शानदार कैच लपका और इस कैच ने भारतीय फैंस को वर्ल्ड कप 2023 की याद दिलाने का काम किया। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रैविस हेड ने रोहित शर्मा का कुछ इसी तरह से कैच पकड़ा था और उसके बाद मैच का रुख पुरी तरह से बदल गया था। इस मैच में लिचफील्ड ने भी एक इसी तरह का बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Trending
ये कैच 37वें ओवर में देखने को मिला। अलाना किंग की गेंद पर डेनियल वायट-हॉज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद लीडिंग एज लेकर कवर्स की तरफ हवा में चली गई। हमेशा की तरह तेज तर्रार फोबे लिचफील्ड ने गेंद पर अपनी नजरें गड़ाए रखीं और डाइव लगाकर एक सनसनीखेज कैच पूरा किया। ये ऐसा पल था जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।
Flying Phoebe!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2025
Litchfield takes a stunner to dismiss Danni Wyatt-Hodge #Ashes pic.twitter.com/AzSAt9W9y9
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। जिसमें गार्डनर ने 102 गेंदों में 102 रन, ताहिला मैग्राथ ने 45 गेंदों में 55 रन और बैथ मूनी ने 64 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.2 ओवर में 222 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इंग्लिश टीम के लिए नैट साइवर ब्रंट ने 68 गेंदों में 61 रन, टैमी ब्यूमोंट ने 77 गेंदों में 54 रन बनाए।