Foebe Litchfield Catch: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (17 जनवरी) को होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड महिला टीम को 86 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्ले और गेंद से तो कमाल किया ही लेकिन फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक कैच लपके।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड ने भी एक शानदार कैच लपका और इस कैच ने भारतीय फैंस को वर्ल्ड कप 2023 की याद दिलाने का काम किया। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रैविस हेड ने रोहित शर्मा का कुछ इसी तरह से कैच पकड़ा था और उसके बाद मैच का रुख पुरी तरह से बदल गया था। इस मैच में लिचफील्ड ने भी एक इसी तरह का बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ये कैच 37वें ओवर में देखने को मिला। अलाना किंग की गेंद पर डेनियल वायट-हॉज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद लीडिंग एज लेकर कवर्स की तरफ हवा में चली गई। हमेशा की तरह तेज तर्रार फोबे लिचफील्ड ने गेंद पर अपनी नजरें गड़ाए रखीं और डाइव लगाकर एक सनसनीखेज कैच पूरा किया। ये ऐसा पल था जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।
Flying Phoebe!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2025
Litchfield takes a stunner to dismiss Danni Wyatt-Hodge #Ashes pic.twitter.com/AzSAt9W9y9