Hanuma Vihari इंग्लैंड में हुए फ्लॉप, 6 पारियों में बना पाए सिर्फ 100 रन
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इंग्लिश काउंटी टीम वारविकशायर (Warwickshire) के लिए खेले गए तीन मैचों में फ्लॉप रहे। विहारी ने छह पारियों में 16.66 के औसत से 100 रन बनाए, जिसमें दो बार वह खाता...
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इंग्लिश काउंटी टीम वारविकशायर (Warwickshire) के लिए खेले गए तीन मैचों में फ्लॉप रहे। विहारी ने छह पारियों में 16.66 के औसत से 100 रन बनाए, जिसमें दो बार वह खाता भी नहीं खोल सके और दो बार 8 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
हालांकि एसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हनुमा विहारी ने 32 और 52 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम को सात विकेट से जीत मिली।
वोरचेस्टशायर के खिलाफ मुकाबले में हनुमा की जगह साउथ अफ्रीका के पीटर मलान के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हालांकि वह भी सिर्फ 32 रनों की पारी ही खेल पाए।
Trending
अभी फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि हनुमा को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाला गया है या टीम के साथ उनका करार खत्म हो गया है।
बता दें कि जल्द ही आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा हो सकती है। ऐसे में विहारी का फॉर्म सिलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय बन सकती है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली थी।