Cricket Image for Hanuma Vihari इंग्लैंड में हुए फ्लॉप, 6 पारियों में बना पाए सिर्फ 100 रन (Image Source: Twitter)
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इंग्लिश काउंटी टीम वारविकशायर (Warwickshire) के लिए खेले गए तीन मैचों में फ्लॉप रहे। विहारी ने छह पारियों में 16.66 के औसत से 100 रन बनाए, जिसमें दो बार वह खाता भी नहीं खोल सके और दो बार 8 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
हालांकि एसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हनुमा विहारी ने 32 और 52 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम को सात विकेट से जीत मिली।
वोरचेस्टशायर के खिलाफ मुकाबले में हनुमा की जगह साउथ अफ्रीका के पीटर मलान के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हालांकि वह भी सिर्फ 32 रनों की पारी ही खेल पाए।
अभी फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि हनुमा को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाला गया है या टीम के साथ उनका करार खत्म हो गया है।