Legends League Cricket: जब दो लीजेंड्स आपस में भिडेंगे तो मुकाबला जबरदस्त ही देखने को मिलेगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट से फैंस को जैसी उम्मीद थी वैसा ही देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में केविन पीटरसन और चमिंडा वास के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली हैं।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच शुक्रवार को एशिया लायंस और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच खेला जा रहा था। जिसमें एशिया लायंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जाइंट्स की शुरूआती काफी धीमी रही और उन्होंने पहले दो ओवरों में सिर्फ दो रन ही बनाए। ऐसे में केविन पीटरसन ने मैच का तीसरा ओवर करने आए चमिंडा वास को टारगेट किया और उनकी शुरू की दो बॉल पर लगातार दो बड़े छक्के जड़ दिए।
Six, Six & Out @KP24 vs @chaminda_vaas #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/afouayWM12
— Thakur (@hassam_sajjad) January 21, 2022
लेकिन ये लीजेंड्स लीग क्रिकेट है। यहां सारे ही लीजेंड्स है, इसी को साबित करते हुए चमिंडा वास की तीसरी बॉल फेंकी और इसे भी केविन पीटरसन छक्के के लिए उठा बैठे, लेकिन ये बॉल बॉउंड्री के बाहर जा नहीं सकी। और केविन पीटरनसन मोहम्मद हफीज के हाथों कैच होकर पेवेलियन की तरफ जाने को मजबूर हो गए।