आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला हारने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी की है और अगले दो मुकाबले जीतकर वो पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अभी तक खेले गए तीनों मैचों में धोनी ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। धोनी इस सीजन में तो सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन ये कंफर्म नहीं है कि वो अगले सीजन में भी कप्तानी करेंगे या नहीं। यहां तक कि उनका अगला सीजन खेलना भी कंफर्म नहीं है।
फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स धोनी से यही मांग कर रहे हैं कि वो ना तो सीएसके की कप्तानी छोड़ें और ना ही अभी वो आईपीएल से रिटायर हों। हालांकि, इसी बीच धोनी से एक पायलट ने भी यही अपील की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। दरअसल, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले सीएसके की टीम जिस फ्लाइट से मुंबई जा रही थी ये घटना उसी फ्लाइट की है।
इस फ्लाइट में धोनी भी मौजूद थे और माही को उस फ्लाइट में बैठा देखकर पायलट अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाया और उसने धोनी को लेकर स्पेशल अनाउंसमेंट कर डाली। धोनी के इस फैन ने अनाउंसमेंट करते हुए धोनी से कहा कि वो सीएसके की कप्तानी ना छोड़ें। वायरल वीडियो में इस पायलट को ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं खुश है कि सीएसके की टीम हमारी फ्लाइट में यात्रा कर रही है। मैं धोनी से गुजारिश करता हूं कि वो सीएसके के कप्तान बने रहें।'
Was on the same flight with thala and csk team and the pilot was a big fan of csk #mycaptain #CSK #yellove #dhoni #thala pic.twitter.com/MV5UPnYOFf
— one has no name (@namenotfound92) April 6, 2023