Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: फ्लाइट में पायलट ने की धोनी को लेकर अनाउंसमेंट, कहा-'प्लीज़ मत छोड़ना कप्तानी'

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पायलट यात्रियों से भरे प्लेन में धोनी को लेकर एक अनाउंसमेंट कर रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 09, 2023 • 13:16 PM
Cricket Image for WATCH: फ्लाइट में पायलट ने की धोनी को लेकर अनाउंसमेंट, कहा-'प्लीज़ मत छोड़ना कप्ता
Cricket Image for WATCH: फ्लाइट में पायलट ने की धोनी को लेकर अनाउंसमेंट, कहा-'प्लीज़ मत छोड़ना कप्ता (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला हारने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी की है और अगले दो मुकाबले जीतकर वो पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अभी तक खेले गए तीनों मैचों में धोनी ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। धोनी इस सीजन में तो सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन ये कंफर्म नहीं है कि वो अगले सीजन में भी कप्तानी करेंगे या नहीं। यहां तक कि उनका अगला सीजन खेलना भी कंफर्म नहीं है।

फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स धोनी से यही मांग कर रहे हैं कि वो ना तो सीएसके की कप्तानी छोड़ें और ना ही अभी वो आईपीएल से रिटायर हों। हालांकि, इसी बीच धोनी से एक पायलट ने भी यही अपील की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। दरअसल, मुंबई के खिलाफ मैच से पहले सीएसके की टीम जिस फ्लाइट से मुंबई जा रही थी ये घटना उसी फ्लाइट की है।

Trending


इस फ्लाइट में धोनी भी मौजूद थे और माही को उस फ्लाइट में बैठा देखकर पायलट अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाया और उसने धोनी को लेकर स्पेशल अनाउंसमेंट कर डाली। धोनी के इस फैन ने अनाउंसमेंट करते हुए धोनी से कहा कि वो सीएसके की कप्तानी ना छोड़ें। वायरल वीडियो में इस पायलट को ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं खुश है कि सीएसके की टीम हमारी फ्लाइट में यात्रा कर रही है। मैं धोनी से गुजारिश करता हूं कि वो सीएसके के कप्तान बने रहें।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने इस पायलट की अनाउंसमेंट को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फिलहाल जो इस पायलट ने धोनी से अपील की, यही अपील पूरा देश भी धोनी से कर रहा है कि वो इस सीजन के बाद अलविदा ना कहें। हालांकि, धोनी क्या फैसला लेंगे ये तो सिर्फ वही जानते हैं। इसलिए हम फिलहाल इंतज़ार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement