भारत के लिए दो World Cup जीतने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 13 साल पहले देश के लिए खेला था आखिरी मैच
Piyush Chawla Retirement: भारतीय टीम के 36 वर्षीय स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने शुक्रवार, 06 जून को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने रियाटरमेंट की घोषणा कर दी।

भारत के लिए दो World Cup जीतने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 13 साल पहले देश के लिए खेला (Indian Cricket Team)
Piyush Chawla Retirement: भारतीय टीम के 36 वर्षीय स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने शुक्रवार, 06 जून को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने रियाटरमेंट की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि पीयूफ चावला ने देश के लिए दो वर्ल्ड कप जीते और साल 2012 यानी करीब 13 साल पहले भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।
गौरतलब है कि इस 36 वर्षीय गेंदबाज़ ने देश के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल खेले जिसमें उन्होंने 7 टेस्ट विकेट, 32 वनडे विकेट और 4 टी20 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, पीयूष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 137 मैचों की 235 पारियों में 446 विकेट चटकाने का कारनामा किया और लिस्ट ए क्रिकेट में 164 मैचों की 160 पारियों में 254 विकेट झटके। बता दें कि पीयूष टी20 फॉर्मेट के भी एक अच्छे खिलाड़ी रहे और उन्होंने 297 मैच खेलते हुए 319 विकेट चटकाने के अलावा 1,565 रन भी जोड़े।
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि वो साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम और साल 2011 में ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे। 2011 के वर्ल्ड कप में उन्हें देश के लिए 3 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 28 ओवर करते हुए 174 रन दिए थे और 4 विकेट झटके थे। खास बात ये है कि धोनी ने उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी के ऊपर रखते हुए चुना था और इसके लिए वो सेलेक्टर्स तक से भिड़ गए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि मौजूदा समय में पीयूष बतौर कमेंटेटर और एक्सपर्ट क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए फैंस को क्रिकेट की बारिकियां समझाते हुए मनोरंजित कर रहे हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi