Piyush Chawla Retirement: भारतीय टीम के 36 वर्षीय स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने शुक्रवार, 06 जून को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने रियाटरमेंट की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि पीयूफ चावला ने देश के लिए दो वर्ल्ड कप जीते और साल 2012 यानी करीब 13 साल पहले भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पीयूष ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा और भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम (पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस), कोच (केके गौतम और दिवंगत श्री पंगज श्रीवास्तव), परिवार खास तौर पर दिवंगत पिता, बीसीसीआई और यूपीसीए को धन्यवाद किया है। आप पीयूष चावला का ये भावुक पोस्ट नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि इस 36 वर्षीय गेंदबाज़ ने देश के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल खेले जिसमें उन्होंने 7 टेस्ट विकेट, 32 वनडे विकेट और 4 टी20 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, पीयूष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 137 मैचों की 235 पारियों में 446 विकेट चटकाने का कारनामा किया और लिस्ट ए क्रिकेट में 164 मैचों की 160 पारियों में 254 विकेट झटके। बता दें कि पीयूष टी20 फॉर्मेट के भी एक अच्छे खिलाड़ी रहे और उन्होंने 297 मैच खेलते हुए 319 विकेट चटकाने के अलावा 1,565 रन भी जोड़े।