IN-A vs PK-A Final, Dream 11 Team: साईं सुदर्शन को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
ACC Men's Emerging Cup, 2023 Final: इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच रविवार (23 जुलाई) को एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा।
India A vs Pakistan A, Dream 11 Team
एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच रविवार (23 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका को 60 रनों से धूल चटाककर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट हासिल किया है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फाइनल मैच में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है।
Trending
इस मुकाबले में आप इंडिया ए के स्टार सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन पर दांव खेल सकते हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2023 में यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अब तक 4 मैचों में टीम के लिए 95.50 की औसत से कुल 191 रन बना चुका है। इस टूर्नामेंट में पिछली बार जब इंडिया ए और पाकिस्तान ए का सामना हुआ था तब साईं ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप यश धुल या ओमैर यूसुफ को चुन सकते हो।
IN-A vs PK-A: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 23 जुलाई 2023
समय - 02:00 PM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
IN-A vs PK-A: Pitch Report
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। इस ग्राउंड पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 231 रन रहा है।
यहां पिछला मुकाबला इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला गया था जिसमे भारत ने बांग्लादेश के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और भारत ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया था।
IN-A vs PK-A: Where to Watch?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा। भारतीय फैंस मैच को फैनकोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
India A vs Pakistan A Dream 11 Team
विकेटकीपर - ध्रुव जुरेल, मोहम्मद हारिस
बल्लेबाज - ओमैर यूसुफ, साईं सुदर्शन (कप्तान), यश धुल (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - अभिषेक शर्मा, मुबासिर खान, निशांत सिंधु
गेंदबाज - अरशद इकबाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, मोहम्मद वसीम
बैकअप - कासिम अकरम, हर्षित राणा, मानव सुथार
India Probable Playing XI
साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, राजवर्धन हैंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया
Pakistan Probable Playing XI
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान/विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम, सुफियान मुकीम, अरशद इकबाल
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।