India A vs Pakistan A, Dream 11 Team
एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच रविवार (23 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका को 60 रनों से धूल चटाककर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट हासिल किया है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फाइनल मैच में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है।
इस मुकाबले में आप इंडिया ए के स्टार सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन पर दांव खेल सकते हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2023 में यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अब तक 4 मैचों में टीम के लिए 95.50 की औसत से कुल 191 रन बना चुका है। इस टूर्नामेंट में पिछली बार जब इंडिया ए और पाकिस्तान ए का सामना हुआ था तब साईं ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप यश धुल या ओमैर यूसुफ को चुन सकते हो।