Image for आक्रामक खेलना और छोटी साझेदारियां हमारी रणनीति थी : साहा ()
कोलकाता, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में रणनीति आक्रामक खेलना और छोटी-छोटी साझेदारियां करने की थी।
OMG: सौरव गांगुली ने खोला सचिन के बारे में यह गजब का राज, जो आजतक एक राज था..
साहा ने भारत की पहली पारी में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 300 के पार पहुंचाया।
साहा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारी रणनीति छोटी साझेदारी करना थी। हमने सोचा 270 -280 का स्कोर अच्छा होगा, इसके बाद हमने 300 के बारे में सोचा।"