Advertisement

दूसरे दिन के खेल के बाद रिद्धिमान साहा ने किया अपनी खास रणनीति का खुलासा

कोलकाता, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में रणनीति आक्रामक खेलना और छोटी-छोटी साझेदारियां करने की थी।

Advertisement
Image for आक्रामक खेलना और छोटी साझेदारियां हमारी रणनीति थी : साहा
Image for आक्रामक खेलना और छोटी साझेदारियां हमारी रणनीति थी : साहा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 01, 2016 • 10:24 PM

कोलकाता, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में रणनीति आक्रामक खेलना और छोटी-छोटी साझेदारियां करने की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 01, 2016 • 10:24 PM

OMG: सौरव गांगुली ने खोला सचिन के बारे में यह गजब का राज, जो आजतक एक राज था..

साहा ने भारत की पहली पारी में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 300 के पार पहुंचाया।

Trending

साहा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारी रणनीति छोटी साझेदारी करना थी। हमने सोचा 270 -280 का स्कोर अच्छा होगा, इसके बाद हमने 300 के बारे में सोचा।"

कोलकाता के रहने वाले साहा ने अपने घर में पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पहले जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद समी के साथ 10वें विकेट के लिए 35 रनों की अहम साझेदारी की।

दोनों टेस्ट मैचों में निचले क्रम ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। साहा से जब पूछा गया कि क्या यह एक रणनीति है तो उन्होंने कहा, "हमेशा रणनीति होती है कि बल्लेबाज रन बनाएंगे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज योगदान देते हैं तो यह अतिरिक्त मदद होती है। हम निचले क्रम के रन बनाने के सिलसिले को बढ़ाना चाहते हैं।"

'एम.एस.धोनी पर बनी फिल्म ने कमाई के मामले में बनाए नए रिकॉर्ड

साहा ने कहा तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट पर बाउंड्रियों से रन बटोरना अच्छा फैसला था।

उन्होंने कहा, "बीच में पिच तेज गेंदबाजों की मदद करने लगी थी। हमें अपने शॉट खेलने की जरूरत थी नहीं तो हम 260 के पार नहीं जा पाते। अगर हम एक-एक रन लेते रहते तो स्कोर 280 तक ही पहुंच पाता।"

Advertisement

TAGS
Advertisement