BCCI (Image - Google Search)
बीसीसीआई ने सोमवार को सभी क्रिकेट प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस से फैली भयंकर स्थिति में वह अपने घर में स्वस्थ रहकर 'विश्व के लिए खेलें।'
बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर संदेश जारी करते हुए लिखा, "अगर आपने कभी विश्व में लाखों लोगों के लिए खेलने का सपना देखा है तो यह आपका समय है। सुरक्षित होकर खेलिए, विश्व के लिए खेलिए।"
Now more than ever
— BCCI (@BCCI) March 23, 2020
We are one team #playfortheworld #TeamIndia pic.twitter.com/Ot85yPy236
केंद्रीय सरकार ने राज्य सरकारों से सख्ती के साथ बंद लागू करने को कहा है। इस बीमारी से भारत में अभी तक लगभग 400 लोग प्रभावित हो चुके हैं और सात लोगों की जान जा चुकी है।