UPDATE इतने बजे फिर से शुरू होगा लॉर्ड्स टेस्ट, जानिए
10 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्डस मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण दूसरी बार रुक गया है। स्कोरकार्ड पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना गेंद फेंके
10 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्डस मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण दूसरी बार रुक गया है। स्कोरकार्ड
पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। दूसरे दिन टॉस होने के बाद सिर्फ 6.3 ओवरों का ही खेल हुआ था कि तभी बारिश आ गई और अम्पायरों ने मैच रोकने का फैसला किया गया। तब तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए थे।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बारिश रुकने के बाद मैच फिर शुरू हुआ लेकिन केवल दो ओवरों का ही खेल हो पाया। इस दौरान भारत ने चेतेश्वर पुजारा (1) के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया। उन्हें ओली पोप ने रन आउट किया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Play to resume at 3.30 PM local time.
— BCCI (@BCCI) August 10, 2018
10 minutes from now.#ENGvIND
The covers are back on again and looks like we'll have to keep playing the waiting game for now.
— BCCI (@BCCI) August 10, 2018
Updates - https://t.co/hmeRhwkgfv #ENGvIND https://t.co/nimkrzHC68