Advertisement

मोहम्मद शमी का दिल जीतने वाला खुलासा, टूटे हुए घुटने से खेला था पूरा वर्ल्ड कप

नई दिल्ली, 16 अप्रैल| अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि वह 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में घुटने में फ्रेक्च र के साथ खेले थे। शमी ने पूर्व

Advertisement
Mohammed Shami
Mohammed Shami (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2020 • 01:43 PM

नई दिल्ली, 16 अप्रैल| अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि वह 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में घुटने में फ्रेक्च र के साथ खेले थे। शमी ने पूर्व आलराउंडर इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कहा, " 2015 के वर्ल्ड कप में मेरे घुटने में चोट लगी थी। मैच के बाद मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था और इसके बाद मैंने पूरा टूर्नामेंट घुटने की चोट के साथ खेला। मैं यह वर्ल्ड कप केवल नितिन पटेल के भरोसे पर खेल पाया।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2020 • 01:43 PM

उन्होंने कहा, " टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेरा घुटना टूट गया था और घुटने तथा जांघ एक बराबर साइज के हो गए थे। डॉक्टर मेरे घुटने से रोज फ्लूइड निकालते थे। मुझे रोज तीन पेन किलर लेनी होती थी। "

Trending

शमी ने 2015 वर्ल्ड कप में सात मैचों में 17 विकेट लिए थे। वह केवल उमेश यादव से पीछे थे, जिन्होंने उनसे एक मैच ज्यादा खेला था, जिन्होंने 18 विकेट लिए थे।

29 साल के शमी ने 2015 वर्ल्ड कप में चोट के बावजूद खेल पाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, " सेमीफाइनल से पहले मैंने टीम साथियों से कहा कि मैं नहीं खेल पाउंगा, मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। मैंने टीम प्रबंधन से भी चर्चा की। माही भाई और टीम प्रबंधन ने भी मुझे आत्मविश्वास दिया। "

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, " मैंने मैच खेला और अपने पहले स्पैल में केवल 13 रन ही दिए। फिर मैंने माही भाई को कहा मैं ज्यादा समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पार्ट टाइम बॉलर नहीं बन सकते और उन्होंने मुझसे कहा कि आप 60 रन से ज्यादा मत देना। मैं इस तरह की स्थिति में पहले कभी नहीं था। कुछ ने तो कहा कि मेरा करियर खत्म है, लेकिन मैं अभी भी यहा हूं।"

Advertisement

Advertisement