दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा, इस कारण कर पाया शानदार परफॉर्मेंस (Twitter)
5 अगस्त। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम में भी वही रोल निभा रहे हैं जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीमों के लिए करते आ रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या ने भारतीय पारी के दौरान आखिर में 13 गेंदों पर दो शानदार छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। साथ ही 3.3 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट भी लिए। इन दो विकेटों में खतरनाक दिख रहे रोवमैन पावेल का विकेट भी शामिल है।
मैच के बाद क्रुणाल ने कहा, "हमारे लिए यह दो मैच अच्छे रहे। अमेरिका में खेलने का अलग अनुभव रहा। मैं जो रोल राष्ट्रीय टीम के लिए निभा रहा हूं वही रोल मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में निभाता हूं।"