Advertisement

दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा, इस कारण कर पाया शानदार परफॉर्मेंस

5 अगस्त। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम में भी वही रोल निभा रहे हैं जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी

Advertisement
दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा, इस कारण कर पाया शानदार परफॉर्मेंस
दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा, इस कारण कर पाया शानदार परफॉर्मेंस (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 05, 2019 • 12:21 PM

5 अगस्त। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम में भी वही रोल निभा रहे हैं जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीमों के लिए करते आ रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 05, 2019 • 12:21 PM

क्रुणाल पांड्या ने भारतीय पारी के दौरान आखिर में 13 गेंदों पर दो शानदार छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। साथ ही 3.3 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट भी लिए। इन दो विकेटों में खतरनाक दिख रहे रोवमैन पावेल का विकेट भी शामिल है। 

Trending

मैच के बाद क्रुणाल ने कहा, "हमारे लिए यह दो मैच अच्छे रहे। अमेरिका में खेलने का अलग अनुभव रहा। मैं जो रोल राष्ट्रीय टीम के लिए निभा रहा हूं वही रोल मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में निभाता हूं।"

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, "जब आप नंबर छह और सात पर बल्लेबाजी करते हैं तो कई बार आप अच्छा कर पाते हैं कई बार नहीं। आज मैं भाग्यशाली था कि वो दो अच्छे शॉट्स लग गए। मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं। बल्ले से अच्छा करने के बाद जो आत्मविश्वास मिला था वो काम आया।"

Advertisement

Advertisement