20 साल के ओली पोप ने टेस्ट में डेब्यू कर रचा इंग्लैंड के लिए यह खास किर्तीमान
10 अगस्त। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शुक्रवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का शुक्रवार दूसरा
10 अगस्त। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शुक्रवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का शुक्रवार दूसरा दिन है। स्कोरकार्ड
मैच गुरुवार को शुरू होना था लेकिन पूरे दिन बारिश होने के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका था और दिन का खेल रद्द कर दिया गया था।
इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स टीम में हैं। जबकि, डेविड मलान के स्थान पर ओली पोप टेस्ट में पर्दापण कर रहे हैं।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी।
टीम :
इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
Players aged under 21 making Test debut for ENG in 2018:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 10, 2018
20y 320d Mason Crane
20y 306d Dom Bess
19y 363d Sam Curran
20y 220d OLLIE POPE
Never before in the 140 years before, England handed a Test caps to more than one player aged under 21 in the same calendar year.#ENGvIND