न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तूफानी शतक बनानें के बाद भी थिसारा परेरा के नाम दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
5 जनवरी। बे ओवल में भले ही श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 21 रन से हार गई लेकिन फैन्स को क्रिकेट का जो एंटरटेनमेंट देखने को मिला वो दिल जीतने वाला रहा।स्कोकार्ड थिसारा परेरा ने केवल 57
5 जनवरी। बे ओवल में भले ही श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 21 रन से हार गई लेकिन फैन्स को क्रिकेट का जो एंटरटेनमेंट देखने को मिला वो दिल जीतने वाला रहा।स्कोकार्ड
थिसारा परेरा ने केवल 57 गेंद पर सेंचुरी जमाकर धमाल मचा दिया है। अपनी शतकीय पारी में थिसारा परेरा ने 11 छक्के जमा दिए हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए हैं।
Also Read
WATCH मार्कस हैरिस हुए आउट तो अपने गुस्से पर नहीं रख पाए काबू, कोच जस्टिन लैंगर ने किया ऐसा
इसके जबाव में अबतक श्रीलंका की टीम 298 रन बनाकर आउट हो गई। थिसारा परेरा श्रीलंकाई टीम को जीतने की भरसक कोशिश की लेकिन आखिर में किस्मत ने न्यूजीलैंड का साथ दिया।। स्कोर अपडेट् यहां प्राप्त करें।
थिसारा परेरा का यह वनडे में यह पहला शतक है। थिसारा परेरा वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। थिसारा परेरा 74 गेंद पर 140 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में परेरा ने 13 छक्के और 8 चौंके जमाए।