Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोच रवि शास्त्री ने मानी गलती, लॉर्ड्स टेस्ट में हुई थी ऐसी गलती जिससे मिली बुरी हार

17 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करना गलती थी। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 17, 2018 • 13:58 PM
कोच रवि शास्त्री ने मानी गलती, लॉर्ड्स टेस्ट में हुई थी ऐसी गलती जिससे मिली बुरी हार Images
कोच रवि शास्त्री ने मानी गलती, लॉर्ड्स टेस्ट में हुई थी ऐसी गलती जिससे मिली बुरी हार Images (Twitter)
Advertisement

17 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करना गलती थी। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुए संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

शास्त्री ने कुलदीप को दूसरे टेस्ट मैच में खिलाने के सवाल पर कहा, "साफ तौर पर देखा जाए, तो यह गलती थी। परिस्थितियों को देखते हुए हम अंतिम एकादश में तेज गेंदबाजों को अधिक खिला सकते थे। इससे हमें जरूर मदद मिलती।"

अंतिम एकादश में हालांकि, अपने कदम का बचाव करते हुए कोच शास्त्री ने कहा, "अगर आप देखें, तो आप बारिश का अंदाजा नहीं लगता सकते थे। हमें कुलदीप की जरूरत पड़ती, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की परिस्थितियों को देखें तो तेज गेंदबाज बेहतर विकल्प होता।"

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। मेजबान टीम इंग्लैंड ने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल कर पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement