Cricket Image for प्रधानमंत्री के ओली रॉबिन्सन के समर्थन में उतरने पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने (Image Source: Google)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश (Mark Ramprakash) का कहना है कि तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के फैसले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का हस्तक्षेप स्वागत योग्य नहीं है। रॉबिन्सन को उनके 2012-13 में किए गए नस्लभेदी ट्विट्स को लेकर ईसीबी ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से सस्पेंड कर दिया था।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री जॉनसन ने सांस्कृति एवं खेल सचिव ओलिवर डोवडेन के बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने ईसीबी से रॉबिन्सन को सस्पेंड करने पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था।
बीबीसी ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के इस मामले में हस्तक्षेप के बारे में पूछे जाने पर रामपकाश ने कहा कि उनके ख्याल से यह स्वागत योग्य नहीं है।